Pakistan fast bowler Mohammad Amir has recently announced his retirement from Test cricket. He is currently playing county cricket in England. By the way, he has also applied for England visa a few days ago. Actually, Mohammad Amir has an old relationship with England. In the year 2010 in a Test match played in England, he was found guilty in the spot-fixing case. After this, he was banned for playing cricket for 5 years. Meanwhile, Amir had to spend time in jail also. During this time, his lawyer was Sajida Malik of Pakistani origin living in England. During this time, reports of the relationship between him and Sajida had made a lot of headlines in media reports.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वो इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वैसे उन्होंने इंग्लैंड के वीजा के लिए भी कुछ दिन पहले अप्लाई किया है। दरअसल इंग्लैंड से मोहम्मद आमिर का पुराना नाता रहा है। आपको बता दें, साल 2010 में इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच में वो स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए गए थे। इसके बाद उनपर 5 साल के लिए क्रिकेट खेलने पर बैन लग गया था। इस बीच आमिर को जेल में भी वक्त गुजारना पड़ा था। इस दौरान उनकी वकील थी इंग्लैंड में रह रही पाकिस्तानी मूल की साजिदा मलिक। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में उनके और साजिदा के बीच रिश्ते की खबरों ने खूब सुर्खियाँ बटौरी थीं।
#MohammadAmir #LoveStory #PakistaniCricketer